Success Blogger बनना चाहते हैं तो ये 5 टिप्स फॉलो करें

हर दिन लाखों लोग लॉगिन स्टार्ट करते हैं। मगर उनमें से सिर्फ कुछ ही लोग सफल होते हैं। जिसकी कुछ वजह होती हैं। ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आप में कुछ ऐसी बातें होना जरूरी है जिनकी ब्लॉग्गिंग में सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है।

5 thing who make you success blogger

ब्लॉगर का अच्छा टैलेंट ही उसे आगे ले जाता है। आप में कुछ नया होगा तो लोग जरूर आपके पीछे चलना पसंद करेंगे। इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने वाला हूं जो अगर आप में है तो आप एक दिन बहुत बड़े ब्लॉगर बन सकते हैं।

जब मैंने ब्लॉगिंग में कदम रखा तो मेरी जिंदगी ऐसी नहीं थी मैं बिल्कुल सिंपल था लेकिन आज मैं बहुत बदल गया हूं, मैंने अपने आप को जरूरत के हिसाब से बदल दिया है।

बस इसी को आधुनिक रहना कहते हैं। आगरा ब्लॉकिंग में सफल होना चाहते हो तो आपको Up to Date रहना होगा। जिससे आपको नई गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे और आप लोगों के साथ भी नए विचार शेयर कर सको।

सफल बनने के लिए 5 बातें फॉलो करें, सफल ब्लॉगर बनने के 5 टिप्स

सफलता यानी कामयाबी हासिल करना जिसके लिए आपको मेहनत और लगन से काम करना होता है मैंने बहुत से ब्लॉगर को देखा है जिनके ब्लॉग पर 5000 Pageviews नहीं होते हैं और सवाल पूछते हैं।

“सर मेरे ब्लॉग पर 3000 पेज व्यूज है, फिर भी इनकम क्यों नहीं हो रही?” अगर आप भी इन्ही में से है तो अभी वक्त है अपनी आदत सुधारले और हार्ड वर्क करना सीखे तभी आप लाइफ में सफल बन सकते हैं।

1. आत्मसम्मान

Self-esteem.

किसी भी काम में कामयाबी पाने के लिए आप में आत्मविश्वास, आत्मसम्मान होना जरूरी है। क्योंकि अगर आप काम करने से पहले ही निराश हो जाओगे और यह सोचोगे कि यह मुझसे नहीं होगा तो मेरा यकीन मानिए आपको काम कभी नहीं कर पाएंगे।

जिंदगी में अगर कुछ करना है और कुछ बंद कर दिखाना है तो सबसे पहले खुद को मजबूत बनाओ और यह सोचो कि आप कोई भी काम कर सकते हो, फिर देखना यकीनन आपको हर काम आसान लगेगा।

अगर कोई आपकी बुराई करता है तो उसकी बात सुनकर निराश मत होवें। यहां मैं आपको एक बात बता दूं कि दुश्मन भी हमारी सफलता में हमारी काफी मदद कर देते हैं क्योंकि हमारे दुश्मन ही तो है जो हमारी कमियां हमारे सामने लाते हैं।

इसलिए आपकी बुराई करने वालों की बातों से निराश होने की जगह यह पता करने की कोशिश करें कि सचमुच आप मैं वह कमी तो नहीं है अगर है तो फटाफट पहले उसे सुधारने की कोशिश करें और हमेशा मजबूत रहें।

2. दिमागी कसरत

Exercise of Your Mind

अपने दिमाग की कसरत यानी दिमाग कसरत का मतलब है आपको दिमाग हमेशा स्वस्थ रखना है। इसके लिए आप जिम में जा सकते हैं या फिर हर दिन एक 2 घंटे व्यायाम कर सकते हैं क्योंकि जब आपका शरीर निरोगी होगा तो दिमाग भी निरोगी होगा।

जिम में आप पुशअप्स कर सकते हैं इसके अलावा अपने आप को फिट रखने के लिए रोज सुबह खुली हवा में घूमने जाएँ, इससे आपके दिमाग को शुद्ध हवा मिलेगी और आपका दिमाग फ्रेश होगा।

यह इसलिए जरूरी है कि ब्लॉग में सबसे ज्यादा आपका दिमाग ही इस्तेमाल होता है। अगर आपको ब्लॉग में एक 2 महीने हुए हैं तो भी आप जानते होंगे कि इसमें कितना दिमाग खर्च होता है।

साथ ही आप की नजर भी कम पड़ने लगती है इसलिए अपने आप को फिट रखने के लिए एक नियमित दिनचर्या बना ले जिससे भविष्य में भी आप इसी तरह काम कर सके।

3. मजबूत इरादें

Strong Resolution

कुछ भी काम करने के लिए आपने उस काम को करने की शक्ति होना जरूरी है। आप की हिम्मत, इरादे, संकल्प मजबूती, हार ना मानने वाली प्रवृत्ति ही आपको आगे ले जाती है। हमेशा यह सोचे कि दुनिया में भी ब्लॉगिंग करने वाले और भी बहुत है।

इसलिए आपको उन सब से आगे निकलना है जिसके लिए आपको नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाना है ब्लॉगिंग ऐसा काम है जिसमें आप को साथ कोई नहीं होगा। खास करके भारत में रहने वाले हो तो आपको सब कुछ खुद ही करना पड़ेगा।

आप यहां पर बिल्कुल अकेले हो जो कुछ करना है आप को ही करना है। तो अपने आप को मजबूत बना कर मिशन शुरू कर दो। आपको तभी रुकना है जब आप एक सफल ब्लॉगर बन जाओगे।

जिस तरह एक चींटी खुद से 6 गुना वजन उठाकर सारा दिन मेहनत करती है आपको भी इतने ही मजबूत इरादों वाला बनना है। जो किसी भी काम में हार नहीं मानता।

4. पैसे का लालच

Greed of Money

ब्लॉगिंग में पैदा होने की सबसे बड़ी वजह यही होती है “पैसे के पीछे भागना” एक बार जिसके दिमाग में यह भूत सवार हो गया समझो वह खाई में गया। हम पैसे के चक्कर में सब कुछ भूल जाते हैं।

कब क्या पोस्ट करनी है ब्लॉगिंग को कैसे संभालना है इसकी जगह हमारा से पढ़ते समय निकल जाता है कि आखिर मैं अपने ज्यादा पैसे कैसे कमाए बस इसी चक्कर में हम दिन, महीने और साल बर्बाद कर देते हैं।

अगर आपके ऊपर भी है भूत सवार है तो इसे उतार नहीं किया क्योंकि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप पैसे के लालच में आकर कुछ भी नहीं कर पाओगे और एक दिन आप को निराशा का सामना करना पड़ेगा।

आप पैसे के काबिल तो बनो पैसा खुदा आपके पीछे भागेगा बस अपने काम को अपना फैशन बना लो और उसमें डूब जाओ। उसका अंजाम क्या होगा की चिंता मत करो।

5. अपने आप पर और अपने काम पर भरोसा करो

Believe Yourself

मैंने बहुत ब्लॉगर को देखा उनके सवाल होते हैं कि मेरे ब्लॉक का डिजाइन कर दो, मेरे ब्लॉग में वह कर दो। मान लीजिए मैंने आपके ब्लॉक को डिजाइन कर दिया और कुछ दिन बाद आपको उसमें कोई परेशानी आ गई और मैं आपको नहीं मिल रहा तो आप क्या करोगे। क्या फिर से किसी और के पैर पकड़ोगे।

इसलिए मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि अपना काम खुद करें किसी और के पीछे ना भागें। अगर आपसे कोई काम नहीं हो रहा है तो उसे बार-बार करने की कोशिश करें। आप जरूर सफल हो जाओगे। अगर आपको ब्लॉग डिजाइन करना है तो ब्लॉगर की कोडिंग को अच्छे से समझे।

एक बार आपको ब्लॉगर की कोडिंग समझ आ गई तो आपके लिए यह बहुत आसान हो जाएगा। जितना समय आप किसी ओर से मदद देने में लगा होगा उतने समय में ख़ुद ही सीख जाओगे।

सिर्फ अपने हाथ के काम पर विश्वास करो किसी और की टेंप्लेट इस्तेमाल करने से पहले उसमें एक्स्ट्रा लिंक्स रिमूव करो। वरना आप खुद का काम कम और टेंप्लेट वाले का प्रमोशन ज्यादा करोगे।

जिससे आपके विजिटर उसकी वेबसाइट पर चले जाएंगे। सीधी भाषा में कहूँ तो किसी पर भी विश्वास मत करो। केवल खुद पर विश्वास करो और अकेले सब कुछ करने की पावर रखो तभी आप ब्लॉग्गिंग कर पाओगे।

पोस्ट सारांश

आखिरकार मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि खुद पर विश्वास करके अकेले सब कुछ करने की हिम्मत रखो तो आपको आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता।

इस आर्टिकल में आपको यही समझाने की कोशिश की है। अगर आप इन बातों को अच्छे से समझ लोगे और अपने आप को मजबूत बना लोगे तो आप सफल ब्लॉगर और कामयाब व्यक्ति बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको इस पोस्ट में अच्छी जानकारी मिले तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 128 )

  1. आपकी वेबसाइट इतनी फ़ास्ट कैसे है १००% स्पीड मेरी तो २५% ही है कैसे करें १००% बताओ यार ?

    Reply
  2. Sahi he bhai 100% (Thanx You So Much)

    Reply
  3. क्या बात है, सर इस पोस्ट में आपने जहाँ हमे सीख दी, वही एक बड़े भाई की तरह डांट कर समझाया भी है, आप ऐसे

    मोटिवेशन पोस्ट करते रहे…

    Reply
  4. Very helpful and amazing guide for newbie bloggers thnx for sharing your experience with us it’s makes us smart

    Reply
  5. is post ki mujhe shakht jarurat thi is time.. kyu ki kuch din nahi kuch month se mai apne kaam ko thik se nahi kar pa raha hu. but is post ko padhne ke baad thodi motivation aur seekh jarur mili hai. thanx

    Reply
  6. Wow! Thank you sir apne mujhe motivate kar diya hai. thank you so much.

    Reply
  7. Bhot Hi Achhi Information Di Hai Apne . Ye New Blogger ke Liye Badhiya Post Hai.

    Reply

Leave a Comment