कामयाब इंसान कैसे बने – कामयाबी पाने के 15 तरीके

शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो सुखी जीवन जीना नहीं चाहता हो हर कोई चाहता है की उसके पास उसका सोचा हुआ सबकुछ हो, वो एक कामयाब इंसान हो और उसकी life में किसी की कमी नहीं हों। ऐसा हो सकता है पर सिर्फ सोचने से नहीं आपको मेहनत करनी होगी और जो मेहनत करता है उसे एक दिन सफलता जरुर मिलती है और आज इस में मैं आपको कामयाबी पाने के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हु जिन्हें follow कर हर कोई कामयाबी पा सकता हैं।

Kamyab insan-kaise-bane

इंसान अपने जन्म से नहीं अपने कर्म से महान बनता है अगर आप इस बात को मान लेते हो तो फिर आपको कोई हरा नहीं सकता क्युकी कर्म वो तरीका है जिससे किसी भी work में सफल (success) हो सकते हैं।

आज इस post में मैं आपको 10 – 15 ऐसी बटे बताने जा रहा हु जो आपको वो सब सिखा सकती है जो आप कई सारी किताबों से नहीं सिख सकते हों। I know ये lines बहुत कम है पर एक line में thousands words से ज्यादा ज्ञान है जो आपको हर काम में कामयाब बना सकती हैं।

कामयाब इंसान कैसे बने – कामयाबी पाने के 15 बढ़िया तरीके?

आपको जिन्दगी में कामयाब होने के लिए किसी degree की जरुरत नहीं है क्युकी बहुत सारे ऐसे महान और कामयाब इंसान है जिनके पास degree के name से कुछ भी नही हैं।

  1. किसी degree का न होना एक तरह से फायेदेमंद है अगर आप engineer या doctor है तो आप एक ही काम कर सकते है मगर यदि आपके पास कोई degree नहीं है तो अप कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
  2. जिन्दगी में कठिनाइया हूमे बर्बाद करने के लिए नहीं आती है बल्कि उए हमारी छुपी हुयी सामर्थ्य को बाहर निकलने के लिए हमारी help करती हैं।
  3. कठिनाइयों को ये बतला दो की आप उनसे भी ज्यादा कठिन हो ओए वो आपसे कभी जीत नहीं सकती हैं।
  4. अपने सपनो को जिंदा रखिए अगर आपक्वे सपनों की चिंगारी बुझ गयी है तो इसका मतलब ये है की आपने जीते जी आत्महत्या हर ली है।
  5. बारिश के time में सभी पक्षी अपनी सुरक्षा के लिए घोसले की और भागते है लेकिन बाज़ बादलो के ऊपर उड़ कर बारिश को ही avoid कर देते हैं।
  6. मुसीबतों से डर कर भागना नई मुसीबतों को बुलावा देने के बराबर है जीवन में समय समय पर नई नई चुनोतियो पर मुश्किलो का सामना करना पड़ता है यही life का सत्य है एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता।
  7. अगर आप उन बातो और परिस्थियों के बारे में सोचकर चिंतित हो जाते हो जो आपके वश में नहीं है तो इसका मतलब आप अपना समय बर्बाद और feature खराब कर रहे हों।
  8. अगर आप समय पर अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हो तो आप एक और गलती कर बैठते हो आप अपनी गलतियों से तभी सिख सकते है जब अपनी गलती मान लेते हों।
  9. इस दुनिया में असंभव impossible कुछ भी नहीं है हम वो सब कर सकते है जो हम सोचते है और हम वो सब सोच सकते है जो आज तक किसी ने नहीं सोचा हैं।
  10. विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान जैसे इंसान को पत्थर दिल बना सकता है।
  11. जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोये थे और सारी दुनिया ने जश्न मनाया था अपनी जिन्दगी ऐसे जियो की तुम्हारी मौत पर पुरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
  12. जीवन एक cricket game की तरह है अगर इसमें batsman अपने target के अनुसार run नहीं बना रहा है ओत मंजिल तक पहुंचना मुशकिल हो सकता है।
  13. अगर आप में किसी काम को करने का शाहस नहीं है तो आप उस काम को करने की जिद्द कर लो।
  14. अगर आप हमेशा कामयाब बनना चाहते हो तो सीखना कभी बंद मत करना क्युकी अँधा इंसान किताब को किताब ही कह सकता है उसमे क्या लिखा है ये नहीं बता सकता हैं।
  15. आप यह नहीं कह सकते की आपके पास time नहीं है क्युकी आपको भी दिन में उतना ही time मिलता है जिंतना समय महान और successful लोगो को मिलता हैं।

उम्मीद करता हु आपको ये बात पसंद आएँगी और आपको इनसे काम करने की और अपनी life को अच्छे से जीने की सिख मिलेगी और आप अपने जीवन में कुछ न कुछ अच्छा कर के दिखाओगे I sure अगर आप इन बातो को follow कर लो तो आपको कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कामयाब इंसान बनने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरुरत नहीं होती  है बस आप जितना सोच ले की आपको ऐसी जिन्दगी जीना है की आपके मरने के बाद दुनिया कई सालो तक याद करें।

अगर आपको ये post अच्छी लगे तो इसे social mediaपर अपने सभी friends के साथ share जरुर करे ताकि आपकी वजह से कोई और भी कामयाबी पा सके।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 13 )

  1. सर जी आपकी पोस्ट अच्छी है
    धन्यवाद

    Reply
  2. Aapne bahut hi achchhi post likhi.dhanyavad

    Reply
  3. great information

    Reply
  4. Just one single word for this post. Amazing post 🙂

    Reply
  5. Sir aap ke sabhi post easy to read and easy to understand hoti he is sabhi post keep liye aapka shukriya
    Mujhe aapse do bat pucch ni he Ki aap post English font me kyu likhte he, iska kya fayda hota he
    Second thing is – aapne mujhe bola tha Ki aapke favorite topic pe likho to mujhe ek se Jada topic pasand he to is se blog disturb to nahi honga

    Reply
    • iska fayda ye hai ki isse meri post ko india ke alawa pakistan or bangladesh me bhi read kar sakte hai.
      nahi koi problem nahi hai.

      Reply
  6. very very nice post.

    Reply
  7. Hello Sir, blog ke liye form kaise tyaar karu or ek post me kitne link add kar sakte hai

    Reply
    • Aap please humari blogging se related post padho.

      Reply
  8. good morning sir…!
    you must do the things you think you cannot do it…..!
    Sir kya blog ko facebook,twitter,google+ per share karne ke baghair hum direct google se traffic hasil nahe karsakte ik new blog se jo keh is per ik visiter be nahe ho.

    Reply
    • Kar sakte ho SEO friendly post likh kar but social media par share karne se aapki site ki search rank increase hoti hai.

      Reply
  9. sir… hum janna chahte hai ki aap Posts ke photo edit kaun se application se krte hai..
    Apke hisab se Windows ke liye Photo editor App sabse achcha wala kaun sa hai…?

    Reply
    • photoshop

      Reply

Leave a Comment