Facebook Post Par Like Kaise Badhaye – Post Ko Viral Karne Ke 10 Tarike

क्या आप अपनी Facebook posts को viral बनाना चाहते है? एक छोटा Facebook user, business man, any company, online website owner, content marketer सभी अपनी फेसबुक posts को viral करना चाहते है सभी की ख्वाहिश होती है की उनकी फेसबुक posts, photos, status, videos पर ज्यादा like and comment आये। Of course आप भी ऐसा ही चाहते होंगे। So इस post में मैं आपको ऐसी tips बता रहा हु जिनसे आप easily अपनी फेसबुक posts, photo, status को viral बना सकते हो और अधिक से अधिक likes & comments कमा सकते हों।

How to make viral facebook posts

Actually, जब हम किसी और की photo पर हजारों लाखों likes और comment देखते है तो हमारे मन में भी एक ख्याल आता है की काश मेरी post पर भी लाखो like और comment आते। Only Facebook user हो या कोई business man सभी यही सोचते है but ये इतना आसान भी नहीं है इसके लिए आपको कुछ secret tips अपनानी होंगी।

In this post, मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिसे follow कर के आप अपनी Facebook post, photo, status पर comment और likes increase कर सकते हो और फेसबुक पर अपना business grow कर सकते हों but याद रहे इसके लिए आपको step अच्छे से follow करने होंगे।

Facebook Post Par Like Kaise Badhane – Like Badhane Ke 10 Tarike

मैं यहाँ आपको किसी automatically like and comment increase करने वाली tips नहीं बताने वाला हु मैं यहाँ आपको एकदम बढ़िया safe और secure tips बताने वाला हूँ आपको मेहनत तो करनी ही होगी but आपके फेसबुक account की security के लिए ये better है और साथ ही आपको इससे Facebook users  का real support भी मिलेगा।

Here are some best steps to make your Facebook posts viral:

1. First Make Complete Settings:

आप क्या चाहते हो और Facebook पर post को viral कर के उस पर अधिक like and comment बढ़ा कर आपको क्या करना है इसके बारे में discuss कर लीजिये उसके बाद फेसबुक पर अपने लिए एक brand Facebook page create करने के बाद उसकी setting complete करें।

अगर आप अपने फेसबुक profile की posts को viral बनाना चाहते हो तो don’t worry Facebook page और profile ये trick दोनों पर काम करेगी सबसे पहले आप अपनी profile या page की complete setting करें ताकि कोई भी user आपके बारे में detail से जान सके और आपको follow कर सके।

अगर आपकी फेसबुक profile पर आधी अधूरी जानकारी होगी तो कोई भी आपको follow नहीं करेगा so जितना हो सके clear और complete information fill करें।

2. Get Personal:

आप कौन हो और क्या work करते हों और आपको follow कर के users को क्या benefit होने वाला है इस बात को ध्यान रखे और अपना target मतबल mission ready करें। Strong user engagement बनाने के लिए ये बहुत important है जितना ज्यादा लोग आपके बारे में जानेंगे उतना ज्यादा follow करेंगे।

I mean आपका जो भी business हो उसे फेसबुक page या profile पर add करें I जिन लोगो को आपका काम पसंद आयेगा वो आप में ज्यादा interest लेंगे आपके काम को पसंद करने वाले fans आपकी post पर like और comments करना बाकि user से ज्यादा पसंद करेंगे।

आपको time to time अपने business से related successful story and other formula फेसबुक पर share करने है ताकि user आपको support करें और आपके जैसा बनना चाहे उन्हें लगे की आपके page को like ना कर के वो एक बहुत अच्छी news और information को गवा देंगे।

3. Use Viral Photos:

अगर आप कोई business man नहीं है और simple फेसबुक user है तो आप अपनी photos पर ज्यादा like and comment पाने के लिए photos का इस्तेमाल करें। Viral pictures के लिए आप viral photo search करने वाली tools की help ले सकते है internet पर कुछ ऐसी tools है जो आपको फेसबुक की viral photo status की information देती हैं।

आप इन posts से idea ले कर फेसबुक पर post डाले इससे आपकी post के viral होने के chance बढ़ जाते है ऐसी photos या status share करने से बचे जिनका look बेकार हो और useless हों क्युकी ऐसी post share करने से आपको follow करने वाले भी follow नहीं करेंगे।

4. Ask Question:

Question वाली post Facebook पर सबसे ज्यादा viral होती है आप कुछ awesome question वाली post share करेंगे तो user आपको उसका answer देने के लिए comment जरुर करेंगे। Math Question या किसी हल ही को most news के बारे में Question वाली post बना कर फेसबुक पर share करें।

Google में आपको बहुत सारी Question answer images मिल जाएँगी आप daily google से search कर के Question वाली post फेसबुक पर share करें।

5. Timing is Everything:

Timing life में सबसे important होती है अगर हम कोई काम time पर करते है और उससे हमे ज्यादा benefit मिलते है time पर ना करने पर उसके result इतने अच्छे नहीं होते। Facebook पर post पर ज्यादा like & comment पाने के लिए भी आप Timing इस्तेमाल कर सकते हैं।

उस time post share करें जब आपके ज्यादा से ज्यादा readers online हो सही time पर share की गई post का user engagement ज्यादा होता है और उसमे ज्यादा user interest लेते है। India में mostly evening 8pm to 12pm तक फेसबुक user ज्यादा active होते है अगर आप इस time post share करते हो तो आपको ज्यादा like औरcomment मिलेंगे।

6. Select Good Engagement Group:

Facebook पर बहुत से ऐसे groups है जिनमे members तो लाखो होते है but engagement zero ही होते हैं मतलब उनमे post share करने पर 1 – 2 like, comment ही आते है ऐसे groups को join करने से बचे और उन group में post share करें जिनमे user engagement ज्यादा हो और post पर like और comment आते हों।

Facebook पर आपको ऐसे बहुत से group मिल जायेंगे but याद रहे उन group से related post ही share करें वरना admin आपकी post को approve नहीं करेगा और करेगा भी तो user उस post को पसंद नहीं करेंगे। So फेसबुक posts को viral करना है तो related group में ही post share करें।

7. Tag People & Ask for Like and Comments:

आप जिस post को viral बनाना चाहते है उसमे mostly friend को tag करे और friends of friends को like और comment करने के लिए कहे। कुछ ऐसी post share करे जिनसे फेसबुक user से question पूछे गए हो “how my look in red shirt” इस तरह की post share करें।

जब कोई friends और friend आपकी post पर like और comment करेगा तो उसकी notification timeline पर भी show होगी इससे आपको ज्यादा से ज्यादा अंजान लोगो का support भी मिलेगा।

8. Like and Comment on Other Posts:

Facebook users के लिए ये matter सबसे important है अगर आप किसी और की mostly आपके friends की post और photos पर like और comment नहीं करोगे तो वो भी आपकी post देख कर उसे avoid करेंगे। Its true आप जितना फेसबुक friend से friendly रहोगे वो उतना ही आपको support देंगे।

So दुसरो की post और status पर भी like और comment करे ताकि वो आपके new post share करने में like and comment back कर सके इससे आपकी friends के friends से जानकारी बढ़ेगी और ज्यादा support मिलेगा।

9. Update Regularly:

Social media पर fan follower बनाने का सबसे simple तरीका है regular post share करना। आप fix timing पर daily कम से कम एक post तो जरुर share करें और अगर आपके पास time हैं तो आप एक day में 5 या इससे भी ज्यादा post share कर सकते हैं।

But याद रहे लगातार एक बार में ही कई photo, post share ना करें। आपके fans बहुत सारी post देख कर आपके page को unlike कर सकते हैं So हर post के बिच में minimum 2 hours का फैसला होना जरुरी हैं ताकि old का support कम ना हों।

10. Run A Facebook Ad:

अगर आप Facebook पर ये सब नहीं कर सकते और बिना मेहनत के ही अपनी फेसबुक posts को viral बनाना चाहते हो तो भी अप कर सकते हों इसके लिए बस आपको फेसबुक को pay करना होगा और फेसबुक ad run कर के अपने business के फेसबुक page को viral कर सकते हों।

ये उन लोगो के लिए है जिनके पास time नहीं होता है आपको सिर्फ फेसबुक पर ad buy करने है उसके बाद फेसबुक खुद आपकी post और page को related place पर show करेंगे इससे खुद बा खुद आपकी post पर like और comment बढ़ने लग जायेंगे।

आपको हर post के लिए pay करने की जरुरत नहीं है आपको बस कुछ important posts को monetize करना है जब वो viral होंगी तो उनके साथ आपकी other post पर खुद बा खुद like और comment आने लगेंगे। Audience अपने आप आपके page को like करेंगे आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है इसमें आपका पैसा तो खर्च होगा but आपका time west नहीं होगा।

Tips short जरुर है but यकीनन आपकी फेसबुक posts को viral बनाने के लिए और फेसबुक posts, status, photos, images, पर like & comment बढ़ाने के लिए बहुत है इससे आपको फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा audience मिल सकते है अगर आपके पास इसके अलावा कोई और legal secret tips है रो comment में जरुर बताये।

आपको ये post अच्छी लगी होगी अगर हाँ तो ये भी comment में अभी बताइये और साथ ही इस post को social media पर अपने friends के साथ share जरुर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 15 )

  1. Very useful information sir

    Reply
    • Hii supportmeindia
      I am a content writer,if you want hire a writer then contact me

      Reply
  2. Nice post

    Reply
  3. Thanks bhai pahele to Maine bhi ye experience Kiya hai. Rvcj aur laughing colours ye dono bahut bade page hai ye Adsense aur sponsored jyada karte hai.sir inka bounce rate bhi jyada hai organic reach bhi Kam hai fir bhi inka Adsense disabled ka problem ine nahi hota dusro Ko kny hota hai ? Aur FB ki post reach kaam ho chuki hai ky batyege kigi 1lak page ke like pane ke liye (India) kitne paise kharcha honge?.

    Reply
    • अब अपने फेसबुक पेज के किसी भी पोस्ट पर Boost, Promote बटन पर क्लिक करके प्राइस कैलकुलेट कर सकते हो

      Reply
      • Salam, आपके अकाउंट को लॉक कर दिया गया है
        हमने आपके अकाउंट में असामान्य एक्टिविटी देखी है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि किसी ने आपकी जानकारी के बिना आपके अकाउंट का इस्तेमाल किया है.

        अकाउंट लॉक करने की तारीख फ़रवरी 20, 2022
        आपकी सुरक्षा के लिए, आपकी प्रोफ़ाइल Facebook पर अन्य लोगों को नहीं दिखेगी और आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
        Police recover kar do

        Reply
  4. Boss main apne ko kaise facebook per like aur comments k sath paysa kama sakte hai

    Reply
    • Aap kisi ka product link share kar facebook se paise kama sakte ho. Affiliate marketing join karo or unke product ka promotion karo.

      Reply
  5. Sir label edit kaise kaarte hain.. main jab bhi lable name edit karta hun to dusri new lable ban jaati hain

    Reply
    • Label edit karne ke liye aapko us label ko sabhi posts me se edit karna hoga.

      Reply
    • dear sir, meine apka ek blog pada tha jiska naam tha “website banane ke liye kya kya hona chahiye?” bhaut acha laga website bananane kiye kya kya hona chahiye ye to thik hai par ese kiese banay jaye? eske liye shuru se kya karna hoga? kya pahle domain name kharidana hoga? eski kya process hogi? eske baad kanhi par registration karna hoga matlab shuruse jeise apne website banai to kya kya kiya. aur es process me kitana kharcha aayega agar ye sab detail me bataye to badi meharbani hogi.

      Reply
  6. thnqq bhai share karne ke liye ….ek cheez or puchnithi mujhe aapse ki facebook proflie photo ki gajha video kaise lagate hai

    Reply
    • Aap iske bare me google me search karo articles mil jayenge.

      Reply
  7. Nice Article Absolutely…

    Reply

Leave a Comment