कंप्यूटर में फेसबुक मैसेंजर का उपयोग कैसे करें – हिंदी जानकारी

Facebook messenger बहुत बढ़िया मोबाइल ऐप है जिसकी हेल्प से हम अपने फेसबुक कांटेक्ट से इंस्टेंट मैसेजिंग, voice और विडियो कॉल कर सकते है जो सभी फेसबुक यूजर के लिए फायदेमंद है आपने भी अपने मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आपको पता है की आप फेसबुक मैसेंजर का उपयोग अपने कंप्यूटर में भी कर सकते है अगर नहीं पता है तो इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हु की कंप्यूटर में facebook messenger का इस्तेमाल कैसे करें।

Computer Me Facebook Messenger Apps Kaise Use Kare

फेसबुक मैसेंजर उन लोगों से बात करने का बढ़िया तरीका है जो फेसबुक पर आपके दोस्त है ये एक ऐसा ऐप है जो आपको अपने मोबाइल या अन्य डिवाइस से मेसेज भेजने की सुविधा देता है सभी मोबाइल यूजर इसका इस्तेमाल करते है।

अगर आप facebook messenger का उपयोग अपने कंप्यूटर में करना चाहते है तो आप इस पोस्ट के स्टेप फॉलो करके आसानी से अपने कंप्यूटर, लैपटॉप में फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकते है।

कंप्यूटर, लैपटॉप में फेसबुक मैसेंजर का उपयोग आप आसानी से कर सकते है पर उससे पहले आप ये जान लें की facebook messenger क्या है।

Facebook Messenger क्या है?

ये फेसबुक का ही एक फीचर है जिससे आप फेसबुक को ओपन किये बिना ही अपने फेसबुक फ्रेंड को डायरेक्ट मेसेज भेज और प्राप्त कर सकते है।

फेसबुक मैसेंजर को फेसबुक के द्वारा 2011 में 9 अगस्त को रिलीज किया गया था शुरुआती में इसे iOS और एंड्राइड मोबाइल के लिए बनाया गया था पर कुछ दिन बाद इसे ब्लैकबेरी स्मार्टफोन के लिए भी अवेलेबल कर दिया गया लेकिन आज आप facebook messenger को PC में भी चला सकते है।

अगर आप इसका इस्तेमाल अपने कंप्यूटर लैपटॉप में करना चाहते है तो इस पोस्ट में यही बताया गया है की facebook messenger का उपयोग कंप्यूटर में कैसे करें।

कंप्यूटर में Facebook Messenger का इस्तेमाल कैसे करें

अपने कंप्यूटर लैपटॉप में फेसबुक मैसेंजर चलाने के लिए आपको फेसबुक ओपन करने की कोई जरुरत नहीं है आप सीधे मैसेंजर की साईट पर जाकर PC में facebook messenger का उपयोग कर सकते है।

इसके लिए आप सबसे पहले messenger.com साईट पर जाकर अपनी ईमेल id और पासवर्ड से फेसबुक मैसेंजर पर sign in कर लें।

facebook messenger web log in

Sign in करने पर आपके कंप्यूटर में facebook messenger ओपन हो जायेगा अब आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को मेसेज भेज सकते है।

आप इस स्क्रीनशॉट से समझ सकते है।

Faceboo messenger desktop version screenshot

इस तरह आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट में बता सकते है।

साथ ही अगर आप फेसबुक के नए यूजर है तो आपको ये पोस्ट पढ़नी चाहिए :- फेसबुक पर क्या क्या शेयर नहीं करना चाहिए?

या फिर आप ट्विटर पर अकाउंट बनाना चाहते है तो आप इस पोस्ट ट्विटर अकाउंट कैसे बनाए. के स्टेप फॉलो करके ट्विटर पर अकाउंट बना सकते है।

अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 23 )

  1. Dear Sir,
    kya hun bina mobile ke computer me ”WHATSAPP” chala sakte hain? mere paas android mobile nahi h…… pehle the wo chori ho gaya… aur usme mera whatsapp account b tha…. plzz sir help me

    Reply
  2. Marvelous, what a website it is! This web site provides helpful information to us, keep it up.

    Reply

Leave a Comment