Blogger Ke Liye 20 Best Free SEO Tools 2024

Website SEO करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी tools available है लेकिन उनमे से best SEO tools कौनसी है इसका पता करना मुश्किल है। इसीलिए हम आपके लिए researching कर 20 Best and Free SEO Tools list ले कर आये है। ये सभी SEO tools best है और ये free site audit tools paid audit tools की तरह ही auditing data provide करती है। Best Free SEO Tools for 2024.

Best Free SEO Tools 2024

एक blogger को quality content लिखने के अलावा उसे search engine में top में लाने के लिए SEO optimizing की जरुरत होती है, जैसे article में keywords का इस्तेमाल करना, अपनी site के लिए quality backlink बनाना, broken links को fix और bad links को disavow करना इत्यादि।

ये SEO audit tools आपकी साईट पर search engine optimization करने में help करेगी जिसका आपका traffic 200% तक boost हो जायेगा, बस आपको इन tools का सही से इस्तेमाल करना आना चाहिये।

ब्लॉगर के लिए Top 20 Free SEO Audit Tools 2024

ये सभी tools 2024 के लिए best है और free भी आप इनका इस्तेमाल कर अपनी site को google में top में ला सकते हो अपने competitor से आगे निकल सकते हो।

1. Google Search Console

Blogger के लिए ये सबसे best free SEO tool है। ये आपकी साईट को google search engine में crawl & index कराने में मदद करता है।

आप google search console tool (google webmaster tools) में अपनी sites को और उनके sitemap को submit कर सकते है, indexed pages, error 404, search queries की रिपोर्ट भी देख सकते है।

2. Google Analytics

हो सकता है आप इसका पहले से इस्तेमाल करते हो लेकिन सिर्फ performance report check करने के लिए SEO toolkit के लिए नहीं। अगर आप इसे समझ सको तो ये आपकी SEO में बहुत मदद कर सकती है।

मैं इस बारे में पहले से बता चूका हु इसके लिए आप ये article पढ़े, Google Analytics Performance Report Check Karne Ki 7 Tips.

3. Google PageSpeed Insights

अपनी वेबसाइट का speed score check करने के लिए google page speed insights tool सबसे best है। इस tool को open कीजिये और अपनी वेबसाइट का URL enter कीजिये। अब analyze रिपोर्ट check कीजिये।

आपकी साईट का overall score 85+ होना चाहिये, अगर नहीं है तो इस tools की बताई guideline follow कर अपनी साईट को optimize कर score improve कीजिये, ये हर एक issue को solution बताता है।

4. Mobile Friendly Test

अब google ने mobile first-index feature को भी search console में add कर दिया है यानि की अब आपकी साईट का mobile friendly होना बहुत जरुरी हो गया है।

Mobile friendly test tool से आप अपनी साईट की मोबाइल performance check कर सकते हो की आपकी साईट mobile devices में properly open होती है या नहीं।

5. Mobile Speed Test

Test your mobile website speed and performance tool वेबसाइट की mobile performance रिपोर्ट check करने के लिए है, जो बताता है की आपकी साईट मोबाइल में कितनी fast load होती है।

ये Excellent, Good, Fair or Poor score में रिपोर्ट बताता है और performance report के साथ visitors loss भी बताता है की, इतनी speed से आपको कितना traffic loss होगा।

6. Structured Data Testing Tool

Structured data testing tool आपकी साईट की में structured data issue find करने में help करता है। ये google के  Structured Data Guideline को follow कर mistakes validate करता है।

अपनी साईट पर schema markup error का पता लगाने के लिए ये सबसे best tool है, इसमें आप site URL से या फिर direct website coding paste कर test कर सकते है।

7. Google Keyword Planner

इस tool को google ने bloggers के लिए उनके ब्लॉग के लिए keyword researching के लिए बनाया है। आप इसमें अपनी site के लिए keyword रिसर्च कर सकते हो।

हालाँकि keyword researching के लिए Semrush और Ahrefs जैसी कई SEO tools है लेकिन वो paid है जबकि google keyword planner tool free है।

8. Xenu Link Sleuth

Xenu Link Sleuth site crawler और broken links find करने का best free tool है। इससे आप कुछ ही मिनट्स में अपनी वेबसाइट के broken links का पता लगा सकते हो।

इसके बारे में मैं पहले से detailed guideline कर चूका हु आप इसे पढ़कर इसका इस्तेमाल करना सीख सकते हो,

9. Mobile Web Page Test

अगर आपको अपनी website design को ले कर confusing है तो आप Mobile Web Page Test tool से अपनी site के pages को सभी size के mobile device में check कर सकते हो।

ये tool Apple iOS, Android और Windows OS etc. सभी type के मोबाइल्स को support करता है। आप इसमें एक साथ 2 page test कर सकते हो और scroll कर page का पूरा डिजाईन देख सकते हो।

10. Mobile SERPs Test

ये भी mobile moxie की tool है लेकिन इसमें आप keywords की मोबाइल पर search ranking check कर सकते हो। इससे आप ये check कर सकते हो की किस keyword की मोबाइल में कितनी rank है।

ये tool मोबाइल category के हिसाब से preview दिखाता है जिससे results clearly और आसानी से समझ आ जाते है।

11. Free Blacklist Checker

ये UltraTools RBL database lookup tool ये बताता है की आपकी साईट क कही पर ब्लैकलिस्ट या spam list में तो add नहीं किया गया है।

आपकी साईट को जहा पर blacklist में जोड़ा गया होगा, ये उनके नाम दिखाता है और उनकी contact information भी बताता है ताकि आप उनसे संपर्क कर सको।

12. Free HTTPS Validator Tool

आपकी साईट पर इस्तेमाल होने वाला SSL certificate ये पता लगाना भी जरुरी है। SSL Labs Security Tool आपकी साईट के SSL को test कर उसकी पूरी इनफार्मेशन देता है की वो कितना secure है।

साथ ही इससे ये भी पता चल जाता है की आपको साईट HTTPS security को improve करने के लिए और क्या-क्या करना चाहिये।

13. Siteliner Duplicate Content Checker

Free siteliner duplicate content checke tool को  CopyScape द्वारा बनाया गया है। ये आपकी साईट के header, layout, footer content और post, pages को scan कर duplicate content count करके बताता है।

आप इससे पता लगा सकते हो की आपकी साईट पर कितना percent duplicate content है। average 10% से ज्यादा duplicate content नहीं होना चाहिये।

14. W3C Validator

W3C validator आपकी साईट के HTML को जांचता है और बताता है कि ये valid है या नहीं। अगर आप self-designed theme उपयोग करते है तो ये आपके लिए ही है।

इससे आप आसानी से पता लगा सकते है की आपने अपनी साईट का डिजाईन में कहा पर HTML code में गलती की है, और उसे आप fix कर सकते हो।

15. Web Page Speed Test

ये tool website performance test करने के लिए है। इससे आप worldwide multiple location से different browser में real-time speed test कर सकते है।

आप इसके advanced test फीचर से cache version, repeat version, exclude video, image, capute करके भी performance रिपोर्ट check कर सकते है।

16. Website Speed Optimize Tool

GTmetrix speed and performance audit है जो वेबसाइट speed analyze करने के लिए सबसे आसान guide provide करती है। ये आपको बताती है की आपकी साईट का speed score क्यों कम है।

ये various benchmark score generate करता है और score down reason बताने के साथ आपको details में बता है कि उसे fix करने के लिए क्या-क्या optimization करने की जरुरत है।

17. XML Sitemap Generator

अपनी वेबसाइट को google में अच्छे से index कराने के लिए आपकी साईट पर sitemap का होना जरुरी है। इस tool से आप अपनी साईट के लिए XML and HTML दोनों format में sitemap generate कर सकते हो।

इसकी अधिक जानकारी के लिए ये article read करे, Apni Website Blog Ke Liye Google Sitemap Kaise Banaye?

18. Robots.txt Generator

Google को आपकी साईट का कौनसा content index करना है और कौनसा नहीं, ये बताने के लिए वेबसाइट पर robots.txt file का होना जरुरी है।

Robots.txt generator इसके लिए perfect tool है। इस tool से आप बड़ी आसानी से अपनी साईट के लिए अपने हिसाब e robots.txt generate कर सकते है।

19. SEO Analyze Tool

अपनी साईट का SEO score check करने के लिए ये मेरा favorite SEO tool है। SEO site checkup बहुत ही simple और आसानी से समझ आने वाली guideline के साथ SEO score report बताता है।

ये आपको बताता है की आपकी साईट का SEO score क्यों कम है और उसे ठीक करने के लिए आपको क्या-क्या search engine optimization करनी पड़ेगी।

20. Screaming Frog SEO Spider

Screaming From एक desktop program है जिसे आप अपने PC में install कर सकते हो। ये mainly onsite SEO factors को evaluate करता है। जिसमे server errors, broken links, duplicate pages और blocked URLs शामिल है।

साथ ही ये आपकी साईट को title and meta description का analyze करने के लिए crawl करता है, जो length और relevancy पर depend करता है।

अंतिम विचार (Final Thoughts)

ये 20 free SEO Tools most important SEO Tools है जो site optimization में आपकी help करेंगी। आप इनका इस्तेमाल करे और अपने ब्लॉग को और आगे ले जाये और आपके पास budget है तो आप Semrush जैसी premium SEO tools भी इस्तेमाल कर सकते है।

आपका ब्लॉग चाहे WordPress पर हो या BlogSpot पर, आप चाहे new blogger हो या फिर old blogger ये tools सभी bloggers के लिए useful है।

ये भी पढ़े,

मैं future में ऐसी और भी tools के बारे में बताऊंगा, उसके लिए आप हमारे ब्लॉग का न्यूज़लेटर सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारी new पोस्ट की नोटिफिकेशन मिल जाये।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो तो अपना 2 second का time निकाल कर इसे दुसरे bloggers के साथ शेयर जरुर करे।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 24 )

  1. A great article about SEO tools has been published. Thank you very much.

    Reply
  2. Sir Aapne bahut hi badhiya seo tools ko share kiya hain Thanks.

    Reply
  3. bhai aapki site ka theme ka kya nam please please bataiye I’m Your Biggest Fan

    Reply
    • Is site par self designed theme use hoti hai.

      Reply
  4. maine ek sasti si hosting li hai
    1> jab traffic thoda badta hai to me hostgator par hosting tranfer kar sakta hu kya
    2> site tranfer karne par kya traffic kam hoga kya
    3> uske liye kya karna padta hai

    Reply
  5. blog ke organic traffic kaise inrease kare

    Reply
  6. Bhut hi jyada helpful article hai, Sir mere kuch questions hai pls help.

    1.Search console me jo blocked resources hote hai kya wo SEO ko effect karte hai?

    2. Kya Hinglish Blog ko Rank karwane Hindi blog ke comparison me jyada problem aati hai?

    Reply
    • 1. Ye report dekh kar hi bta sakte hai.
      2. Nahi, google content dekhta hai, jiska content best hai wo top me hoga.

      Reply
  7. Hlo
    Your all content are unique form other site thanx you for sharing your all experience with us

    Glad to read your article

    Hope you are enjoying the day
    -vj

    Reply
    • Your most welcome.

      Reply
  8. Jumedeen bhai mera adsense approve ho gya hai ,
    par main chahta hu ki abhi ad na lagau,

    Agar main us acount ka use abhi kuch din na kru to koi problem to nahi hogi

    Reply
    • Thode time to koi problem nahi lekin long time nahi, wese aap minimum 1 ad to laga hi sakte ho.

      Reply
  9. भैया आप मेरे ब्लॉग को चेक करके बात सकते है क्या की मैंने seo का इस्तेमाल किया है कि नही

    Reply
    • Nahi, abhi aap SEO ko sahi se samajho aur SEO friendly article likhne ke bare me sikho.

      Reply
      • h1,h2,h3,h4 इसे on page seo में कैसे use करते है ? मतलब ब्लॉग टाइटल के बाद इनके साइज़ को कम ज्यादा करना पड़ता है या सामान्य रखते हुए लिखना है , आपने तो ब्लॉग देखा होगा मैंने सबसे बड़ी गलती कहाँ की है | प्लीज बताइये भैया

        Reply
  10. Very helpful article

    Reply

Leave a Comment